जसराना क्षेत्र के ब्लॉक एका के नगला गोसा में जनसंपर्क अभियान चलाती ब्लाक प्रमुख ज्योति किरण राजपूत।
जसराना क्षेत्र के ब्लॉक एका के नगला गोसा में जनसंपर्क अभियान चलाती ब्लाक प्रमुख ज्योति किरण राजपूत। ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याएं का समाधान किया और सामूहिक विवाह एवं पेंशन संबंधी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को बताया साथ ही ओमी क्रोन कि देश में दस्तक हो चुकी है कॉविड 19 की तीसरी लहर का वायरस है इससे सभी लोगों को सतर्क रहना है ओमी क्रोनो वायरस से लोगों को जागरूक किया जनसंपर्क अभियान में डॉक्टर यशवीर सिंह राजपूत दूरबीन सिंह नितेश भटट एवं अन्य ग्रामीण सम्मिलित रहे 
रिपोर्ट कैलाश राजपूत