होशंगाबाद 18 नवंबर, 2021/किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरुवार को बाबई के मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। मंत्री श्री पटेल द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, राजस्व ,पुलिस ,नगरपालिका, जनपद आदि विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, समाजिक संगठनों , स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं का पुष्पहार एवं प्रशस्ति शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने बाबई नगर परिषद अंतरात सीसी रोड निर्माण एवं आरसीसी नाला निर्माण के दो कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
इस अवसर पर विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि , उप संचालक कृषि श्री जे आर हैडाऊ , तहसीलदार श्री दिलीप चौरसिया , नायब तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।