वेकोलि की अंतर क्षेत्रीय बाडी बिल्डिंग, वेट और
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड की अंतर क्षेत्रीय बॉडी बिल्डिंग/वेट लिफ्टिंग/पावर लिफ्टिंग की दो दिवसीय प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन चंद्रपुर क्षेत्र के दुर्गापुर ऑडिटोरियम में 19 दिसंबर को रात्रि 9 बजे वेकोलि के डायरेक्टर पर्सनल डॉ संजय कुमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। पाथाखेड़ा क्षेत्र से टीम मैनेजर के रूप में गए क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य राकेश वाईकर ने बताया कि दुर्गापुर ऑडिटोरियम में 18 दिसम्बर को शुभारंभ हुआ जिसमे वेकोलि के समस्त क्षेत्रो से कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा 1 खान में कार्यरत अलीम खान ने 75 किग्रा वेट केटेगरी बॉडी बिल्डिंग में द्वितीय,73 किग्रा वेट केटेगरी वेटलिफ्टिंग में प्रथम एवं 74 किग्रा वेट केटेगरी पावर लिफ्टिंग में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल किया और उन्हें वेकोलि के स्ट्रॉन्ग मैन से भी नवाज़ा गया। इसी प्रकार छतरपुर 1 खान में कार्यरत परवेज खान ने 83 किग्रा वेट केटेगरी वेटलिफ्टिंग में द्वितीय और 90 किग्रा कैटेगरी बॉडी बिल्डिंग में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर दो सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके साथ ही कॉमन सर्विसेज में कार्यरत पुष्पेंद्र सिंह ने 70 किग्रा वेट केटेगरी में बॉडी बिल्डिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया। इस प्रकार पाथाखेड़ा क्षेत्र ने कुल मिलाकर दो गोल्ड और चार सिल्वर मेडल हासिल किए। उक्त कार्यक्रम में वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य श्री कामेश्वर राय अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।