वरिष्ठ नागरिक सभा ने स्वास्थ्य विभाग से स्थानीय सीएचसी में चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने की गुहार लगाई।
जांच उपकरणों सहित स्टाफ की कमी से जूझ रहा है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।
बराड़ा, 11 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा की वरिष्ठ नागरिक सभा की एक विशेष बैठक का आयोजन लाला लाजपत राय भवन परिसर में प्रधान बलवंत मेहता की अध्यक्षता में किया गया ।बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने पर चिंता जताते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर एस एम ओ बराड़ा डॉक्टर प्रतीक शर्मा को प्रेषित करने का निर्णय किया गया। वक्ताओं ने बताया कि सभा के अधिकांश सदस्य वयोवृद्ध अवस्था में होने के चलते किसी ना किसी रोग से ग्रस्त हैं ,जिससे उन्हें अकस्मिक चिकित्सकों के लिए स्थानीय केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता है ।परंतु केंद्र में एक्सरे ईसीजी एम॰आर॰आई॰ अल्ट्रासाउंड जैसी आधुनिक तकनीकी चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध नहीं है इसके अतिरिक्त केंद्र में सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ ,एक्सरे ऑपरेटर, हृदय रोग विशेषज्ञ सहित कई पद रिक्त पड़े हैं ।इस कारण से रोगी को प्राय मुलाना ,शाहबाद तथा अंबाला रेफर कर दिया जाता है ।वरिष्ठ नागरिकों को इन दूरस्थ स्थानों पर जाने में समय, धन के साथ काफी दिक्कत भी उठानी पड़ती है तथा रोगी के सब जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, सीएचसी बराड़ा को अपग्रेड करके 30 बैड का अस्पताल बनाया जा चुका है तथा नए आधुनिक भवन का निर्माण भी काफी समय पूर्व हो चुका है। केवल चिकित्सीय उपकरणों तथा स्टाफ की कमी को पूरा कर आमजन विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा का लाभ मिल सकता है ।वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं डोर स्टेप पर उपलब्ध हो जाए तो भारी आर्थिक हानि ,समय तथा परेशानी से निजात मिल सकती है। सभा ने एस.एम .ओ बराड़ा से स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार को उनकी न्याय संगत मांग संबंधी प्रस्ताव को यथाशीघ्र प्रेषित करने का अनुरोध कर इस दिशा में सकारात्मक पग उठाने की उम्मीद जताई है ।