होशंगाबाद सिवनी मालवा प्रकाशक मीडिया प्रिंटर सिवनी मालवा संपादक राम शंकर दुबे ने बताया कि यह पत्रिका उन समाजसेवी एवं क्षेत्र के विकास कार्य करने वाले जनमानस एवं छात्रों के लिए मोटिवेशन का काम करेगी जो मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं। पत्रिका में जीवन में सफलता के मंत्र बताए गए हैं।
नर्मदांचल की माटी ऊंची और असरदार प्रतिभाओं की धनी है। ऐसी ही प्रतिभाओं से नर्मदांचल सुलोचन ने आपको रूबरू कराया। समाजसेवी पं भविष्य श्रोती नर्मदांचल के वे चेहरे हैं जिन्होंने जनसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई।
पत्रिका का विमोचन करते समय उपस्थित सदस्य।
समाजसेवी पं भविष्य श्रोती मधुसूदन तिवारी होशंगाबाद श्रीमती शोभिता तिवारी होशंगाबाद कलेक्टर सर आदरणीय नीरज सिंह जी ने पत्रिका का विमोचन किया। अतिथियों ने सारगर्भित विचार रखे। नर्मदाअंचल सुलोचन की पत्रिका को मानसरोवर सी गहराई और सुमेरु पर्वत की ऊंचाई की प्रतीक बताया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नर्मदाअंचल पत्रिका के अभिनव प्रयास की सराहना की नर्मदाअंचल सुलोचन पत्रिका भेंट आदरणीय पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद गुरु करण सिंह
जिला पंचायत सीईओ जिला पंचायत सीईओ होशंगाबाद मनोज सरयाम को सप्रेम भेंट की