*भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की कलेक्टर से मुलाकात दिया ज्ञापन*
भारतीय किसान संघ जिला होशंगाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर होशंगाबाद कलेक्टर श्री नीरज सिंह से मुलाकात की एवं त्वरित कार्रवाई कर समस्या के समाधान करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा ।
होशंगाबाद भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल एवं जिला मंत्री उदय पांडे ने बताया की 1- वर्तमान में किसानों को खाद के संकट का सामना करना पड़ रहा है किसान सोसायटी अथवा खाद वितरण केंद्रों के चक्कर लगाकर परेशान है इसलिए सोसाइटी में खाताधारकों को भी खाद्य वितरण किया जाए एवं नगद रासायनिक उर्वरक केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए,2- धान उपार्जन में आधार कार्ड लिंक करने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए एवं पूर्व की भांति है धान की खरीदी की जाए 3- जहां फ्लेप कांटों से तुलाई की व्यवस्था है वहां सिर्फ फ्लेट कांटों से ही तुलाई की जाए ।
4- खरीफ सीजन वर्ष 2019 के बीमा से वंचित किसानों के खातों में बीमा राशि डाली जावे एवं वर्ष 2020 का खरीफ बीमा शीघ्रता से किसानों के खातों में डाला जावे, 5- विगत दो वर्ष 2019-21 तक जिलेभर में अमानक रासायनिक उर्वरक कालाबाजार विक्रेताओं पर क्या कार्यवाही हुई फर्मवार किसान संघ को जानकारी प्रदत्त की जावे ।
6- तवा नदी के दायीं तट एवं बायीं तट नहरों में किसानों की मांग के अनुसार फुल गेज़ से पानी चलाया जाए ।7- सेमरी कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य अन्य मंडियों की भांति प्रात: 10 बजे ही किया जावे ।8- तवा पुल का मरम्मत कार्य शीघ्र किया जावे एवं वर्तमान में वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है उसकी देखरेख जिला प्रशासन करे ।
9- जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में सूदखोरों ने किसानों का जीना दूभर कर दिया है ग्राम स्तर पर पुलिस टीम द्वारा सर्वे कार्य किया जावे एवं सूदखोरों पर कार्रवाई करके किसानों को उनके चंगुल से छुड़ाया जावे ।
10- रेत के डंपरों से जिन क्षेत्रों की ग्रामीण सड़कें खराब हुई है वहां माइनिंग विभाग द्वारा उन सड़कों की मरम्मत की जावे ।
11- ग्रामीण क्षेत्रों के खेत सड़क पहुंच मार्ग के लिए राजस्थान सरकार की भांति कानून बनाया जाए एवं जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया जाए जिससे किसान आसानी से अपने खेतों तक पहुंच सके ।मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन भारतीय किसान संघ नें कलेक्टर नीरज सिंह को ज्ञापन दिया एवं शीघ्रता से मांगो का निराकरण करने की बात कही किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर शीघ्र किसान संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी,ये किसान संघ पदाधिकारी रहे उपस्थित बैठक में भारतीय किसान संघ की प्रांत मंत्री हेमराज पटेल, संभाग अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरजबली जाट, संभागीय मीडिया प्रभारी शिवमोहन सिंह, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, जिला मंत्री उदय कुमार पांडे, जिला सहमंत्री रजत दुबे, जिला उपाध्यक्ष लखनलाल चौधरी,संजय लोवंशी,सरदार यादव,रमन तिवारी,राजकुमार राजपूत बसया, ग्यारसा पटैल, बलदेव मलैया,सुरेंद्र राजपूत बैराखेड़ी,विक्रांत कटकवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।