श्रीमद्भागवत कथा के लिए भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान
जसराना के कस्बा पाढ़म के पथवारी माता मंदिर पर भक्तों द्वारा साफ सफाई कराई गई। लोगों ने बताया कि मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाना है जिसके लिए सफाई कार्य किया जा रहा है।
कस्बा पाढम के पथवारी माता के तंदिर पर भक्तों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाना है। भागवत कथा के आयोजन से पूर्व लोगों ने मंदिर की जगह की साफ सफाई की। इस दौरान मंदिर पर रहने वाले पुजारी प्रकाशदास ने बताया कि मंदिर पर भक्तों द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाना है। भागवत कथा के दौरान उमडने वाली भीड़ एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भक्तों के साथ चर्चा की गई है। वहीं मंदिर परिसर में मौजूद गंदगी को हटाने के लिए भक्तों द्वारा अभियान के रुप में कार्य करते हुए सफाई की गई। भागवत कथा के आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह देखा गया।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत