मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल की टिप्पणी पर स्वर्ण समाज में भारी रोष
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल द्वारा समाज की महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर समाज के लोगों में भारी गुस्सा व रोष है। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव चौहान व अंबाला जिला प्रधान जनार्दन ठाकुर द्वारा मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री व भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर रोष प्रकट किया गया और कहा की संबंधित मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूरे देश भर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान एक मंत्री के द्वारा उचित नहीं है। इससे समाज विघटित होगा जोकि एक अच्छा संदेश नहीं है। इस पत्र द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश से आह्वान किया गया कि वह शीघ्र इस पर कार्यवाही करें।