कमिश्नर श्री मालसिंह ने बैतूल के ग्रामों में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण |
- |
होशंगाबाद | |
कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने शनिवार को बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर यहां गौशाला, स्कूलों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक शाहपुर के ग्राम रामपुर मालगांव में गौशाला का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने गौशाला का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश गौशाला के संचालक को दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित क्षमता के अनुसार गौशाला में गोवंशो को रखा जाए। गोवंशो के पालन पोषण की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम रामपुर मालगांव के पंचायत भवन का भी निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति जानी। इसके बाद कमिश्नर ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के ग्राम अर्जुनगोदी पहुंचे,यहां उन्होंने प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम घूघी में प्राथमिक शाला एवं वृक्षारोपण कार्यों का भी निरीक्षण किया। चोपना ग्राम में कमिश्नर ने तालाब निर्माण कार्यों का जायजा लिया और इन तालाबों का तकनीकी ढंग से सुधार कर मछली पालन आदि कार्यों में उपयोग किए जाने निर्देश पंचायत के अधिकारियों को दिए। ग्राम चोपना में कमिश्नर ने सीसी रोड निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी। नारायणपुर ग्राम में 3 साल पहले हुए निर्माण कार्य का श्रमिक महिलाओं को अभी तक भुगतान नहीं होने की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए। कमिश्नर ने घोड़ाडोंगरी के ग्राम हीरापुर, गोपीनाथपुर ,नारायणपुर आमदोह , सतलादेही का भी निरीक्षण किया और यहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्य का जायजा लिया। |