प्रभारी मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह आज सतना आयेंगे |
- |
सतना | 16-दिसम्बर |
मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह 17 दिसंबर को सतना आएंगे। प्रभारी मंत्री डॉ.शाह के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 17 दिसंबर की सुबह 6:40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ शाह प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेंगे एवं कोविड महामारी की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ शाह सायं 4:45 बजे मुंबई मेल से खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे। |