संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने किया प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण
*संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने किया प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

 बाड़मेर, 21 दिसम्बर। मंगलवार को संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा व जिला कलक्टर लोकबंधु ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित इन्द्रा कॉलोनी के कैम्प का निरीक्षण किया।
 संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के द्वारा परिषद तथा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टेबल टू टेबल किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि चामुन्डा मन्दिर गांधी नगर, बी.एन.सी. चौराहे तक सर्विस रोड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, रोड़ के नीचे पानी की पाईप लाईने टूटी हुई है, जिसको जलदाय विभाग द्वारा सही नहीं करवाया जा रहा है। शहर के अन्दर अन्डर ग्राउन्ड विद्युत लाईन बिछाई गई है, जो कि अव्यवस्थित होने से करंट आने की सम्भावना बनी रहती है। इस पर संभागीय आयुक्त ने कैम्प में ही मौजूद विद्युत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु हिदायत दी गई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभिन्न प्रकार की समस्यओं के संबंध में नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया को विस्तृत नोट बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
 संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आम जन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की हिदायत दी गई। जिला कलक्टर द्वारा चिरंजीवी योजना, भामाशाह योजना, पेंशन सहित अन्य योजनाओं की शहर में विस्तृत सर्वे हेतु आयुक्त को निर्देशित किया गया।
 शिविर में धारा 69ए के 15 पट्टे, कृषि भूमि नियमन के 6 पट्टे, फ्री होल्ड का 1 पट्टा, स्टेटग्रांट एक्ट का एक पट्टा, पटा पुनर्वेध के 5 पट्टे तथा 2 नामान्तरण पत्र, एक भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गयी।
 इसके बाद शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर व सभापति के द्वारा विभिन्न योजनाओं के पट्टों का वितरण किया गया।
 उक्त निरीक्षण दरम्यान शिविर में पार्षद सिकन्दर, राजू सिंघवी व कैलाश आचार्य उपस्थित रहे।