नसबंदी शिविर लक्ष्य के अनुरूप सुचारू रूप से किये गये,लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत सफल रहा शिविर |
- |
गुना | 18- |
नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत गौतम द्वारा बताया गया कि शिविर हेतु निर्धारित संख्या से भी अधिक महिलाओं का शिविर में आ जाना एवं निर्धारित समय दोपहर 3 बजे के उपरांत भी आयी हुयी महिलाओं का क्रमबद्ध तरीके से नसबंदी की गयी। जबकि सामान्यत: शिविरों का आयोजन दोपहर 3 बजे तक ही किया जाता है। तथापि लक्ष्य से अधिक एवं नियत समय के उपरांत भी आयी माता-बहनों का देर शाम तक सुचारू रूप से निर्बाध गति से नसबंदी कार्य किया जाता रहा है। शिविर में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नही थी। वरन अधिक संख्या में माता-बहनों के आने के कारण ऑपरेशन देर तक चले। जिनका ऑपरेशन किया गया उन माता-बहनों को शासकीय वाहन से उनके निवास स्थान तक पहुंचाया भी गया है। शिविर शत-प्रतिशत सफल रहा है। विलंब से उपस्थित होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी एवं भविष्य में ऐसे आयोजन हेतु पूर्व से कार्ययोजना तैयार कर माता-बहनों का पंजीयन कर उनका आंकलन किया जाकर व्यवस्थाएं और बेहतर की जावेंगी |