इंटर फीडर प्रतियोगिता में होशंगाबाद फाइनल में |
- |
होशंगाबाद | |
भोपाल में आयोजित हॉकी फीडर सेंटर की इंटर फीडर प्रतियोगिता में होशंगाबाद का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल ने बताया कि होशंगाबाद बालक वर्ग की टीम ने हरदा जिले की टीम को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 7 दिसंबर को होशंगाबाद का सेमीफाइनल मैच भोपाल टीम से हुआ, जिसमें होशंगाबाद टीम ने 05-04 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी दावेदारी बना ली है। इसी तरह होशंगाबाद की बालिका वर्ग टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची हैं। |