शासन कोटवारो के जैसे मुकद्द्मो को दे न्याय - इंजी. राजा धुर्वे
जिले मे पहली बार ऐतिहासिक 200 गावों के मुकद्द्मो का भौरा मे सम्मान।
बैतूल/शाहपुर। कैलाश पाटील
समस्त आदिवासी समाज संगठन शाहपुर के बैनर तले बीजासन माता मंदिर भौरा के प्रांगण मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे ग्रामीण जुटे। कार्यक्रम की शुरुआत पड़ापेन की सुमरनी के साथ हुआ, तत्पश्चात् 200 गावों से आये मुकद्द्मो एवंअतिथियों का हल्दी चावल पीला गमछा भेट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री प्रताप उइके ने की। मुख्यतिथि के रूप मे देवश्री मरकाम, कल्लूसिंग उइके, अंतुसिंग मर्सकोले, जनपद अध्यक्ष आठनेर रामचरण इरपाचे, समस्त आदिवासी समाज संगठन बैतूल जिला अध्यक्ष सुंदरलाल उइके, बारातीलाल उइके, भूमक संघ जिला अध्यक्ष मदन चौहान दादा, दिलीप धुर्वे, युवा आदिवासी विकास संगठन…