गुरुद्वारा संत बाबा प्रेम सिंह में आंखों का निशुल्क जांच शिविर आयोजित।

 गुरुद्वारा संत बाबा प्रेम सिंह में आंखों का निशुल्क जांच शिविर आयोजित।



  95 रोगियों की आंखों की  गई जांच ।


बराड़ा,27 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)


             गुरुद्वारा संत बाबा प्रेम सिंह व कपिल हॉस्पिटल   के संयुक्त तत्वाधान में आंखों के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन  गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रांगण में किया गया । प्रातः 10 बजे से सांय के 2 बजे तक इस शिविर में 95 रोगियों  की आँखो की जांच कपिल आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञों के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा निशुल्क की गई। कपिल आई हॉस्पिटल व सक्षम/माधव नेत्र बैंक द्वारा  गहनता से लोगों के नेत्रों की जांच की गई ।  जिनमें 14 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए जिन्हें यथाशीघ्र चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी ।इस शिविर में सक्षम/माधव नेत्र बैंक की टीम के साथ कपिल आई हॉस्पिटल की ओर से  रमन रावत, पाला राम, आशीष कुमार, सुरिन्दर कुमार और मुहम्मद वसीम रज़ा ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की ।


आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोगों के आपरेशन  के लिए विशेष प्रबंध किया गया। प्रातः 10 बजे से  दोपहर 2बजे तक चले इस शिविर में आंखों की जांच का कार्य नेत्र रोग विशेषज्ञो के नेतृत्व में  उनकी टीम द्वारा 95 रोगियों की 


आँखों की जाँच की गई ।चिकित्सकों ने 


रोगियों की आंखों की जांच के उपरांत जांच कराने पहुंचे रोगियों व उनके परिवार जनों को


  नेत्र जांच में दिखने वाली बीमारी के लक्षण हेतु  निदान के साथ आवश्यक सावधानियों ।

के प्रति भी सचेत किया।