कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार सुबह होशंगाबाद शहर का सघन भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले शहर के मालाखेड़ी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने निर्माण एजेंसी तहल कंपनी के कांट्रेक्टर को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ एसटीपी का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। कांट्रेक्टर द्वारा बताया गया कि एसटीपी के कुल 5 पंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से चार मालाखेड़ी में और एक मुख्य पंपिंग स्टेशन रसूलिया में प्रगतिरत है। प्लांट की नेटवर्क लाइन डालने में 5 टीम अलग अलग जगह नियोजित की गई। साथ ही नई टीम को मोबिलाइजेशन कर कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सीवरेज लाइन में उपयोग की जाने वाली पाइप लाइन का भी निरीक्षण कर बारीकी से उनकी गुणवत्ता देखी। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका के जैविक खाद निर्माण इकाई का भी अवलोकन किया।
*स्थान चिन्हित कर सब्जी बाजार करे संचालित*
एसटीपी के निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने सब्जी बाजार के व्यवस्थित संचालन के लिए कोठी बाजार सब्जी मंडी , देव माई समाधि आदि स्थानों का निरीक्षण कर संभावनाएं तलाशी। उन्होंने मुख्य नगर पालिका होशंगाबाद को बेहतर स्थान चिन्हित कर व्यवस्थित सब्जी बाजार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गुप्ता ग्राउंड के सामने स्थित शासकीय स्कूल के जर्जर भवन का निरीक्षण किया और उसे डिस्मेंटल कर ऑडिटोरियम के रूप में डिवेलप करने के निर्देश दिए।
*नेहरू पार्क में इंडोर जिम बनाने के दिए निर्देश*
शहर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने नेहरू पार्क होशंगाबाद का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क के वीरान पड़े इंटरप्रिटेशन सेंटर में साफ-सफाई, बिजली आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर यहां मेंबरशिप देकर इंडोर जिम के संचालन किए जाने के निर्देश नगर पालिका को दिए। उन्होंने जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को मौके पर निर्देशित किया कि वे जिम मशीनों की सेंटर पर रखवाकर जिम शुरू कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने पार्क में योगा के लिए आने वाले व्यक्तियों के आग्रह पर वर्षा ऋतु के लिहाज से इंटरप्रिटेशन सेंटर के सामने शेड बनाने के निर्देश नगरपालिका को दिए। उन्होंने पार्क में लगे पेड़ों पर उनकी प्रजाति सूचक चिन्ह लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने यहां ट्रैफिक पार्क बनाएं जाने के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली।
*ट्रेंचिंग ग्राउंड को शीघ्र शिफ्ट किया जाए*
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ शहर के खोजनपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के संबंध में की गई कार्यवाही जानकारी ली और इसे शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित सामग्री प्रतिपूर्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद श्री शैलेंद्र बडोनिया , नायब तहसीलदार श्री नीलेश पटेल,सहायक यंत्री नगर पालिका श्री आरसी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।