नंबरदार संघ ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर नई नंबरदार बनाने पर रोक के विरुद्ध रोष जताया।
नंबरदार संघ ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर नई नंबरदार बनाने पर रोक के विरुद्ध रोष जताया।

पद को सरकार तथा जनता के बीच की अहम कड़ी बताते हुए अधिसूचना रद्द करने की मांग की।
बराड़ा, 6 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)
    नंबरदार संघ तहसील बराड़ा ने आज प्रधान राजकुमार के नेतृत्व में हलका मुलाना विधायक वरुण चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा नए नंबरदार तथा सरबराह पर रोक लगाने के निर्णय पर रोष जताया।  संघ का कहना है कि नंबरदार का पद सरकार तथा जनता के बीच एक अहम कड़ी है ,जो राजस्व एकत्रित करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।नंबरदार का पद अंग्रेजों के  शासनकाल से परंपरागत पद माना जाता है  तथा देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भी नंबरदार संघ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। परंतु गत दिनों सरकार द्वारा नए नंबरदार तथा सरबराह के पद पर रोक लगाने संबंधी अधिसूचना  जारी कर दी जिसे लेकर नंबरदार संघ में भारी रोष है ।इसके अतिरिक्त संघ ने पूर्व काल में भाजपा सरकार द्वारा नंबरदारो को मोबाइल फोन देने, मानदेय बढ़ाने ,निशुल्क बस सेवा की सुविधा तथा आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान करने आदि वायदों का स्मरण करवाते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की। संघ का कहना है कि यद्यपि डिजिटल व्यवस्था में नंबरदारो द्वारा भौतिक सत्यापन का महत्व थोड़ा कम हुआ है ।परंतु सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा राजस्व एकत्रीकरण सहित अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन में नंबरदार एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं ।अतः  संघ सरकार को अपने आदेश पर पुनर्विचार करने तथा इस अधिसूचना को तुरंत रद्द करने की मांग करता है। इसके अतिरिक्त विचाराधीन नंबरदारी तथा सरबराह के मामलों को शीघ्र निपटाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करता है ।इस अवसर पर मंगतराम, संतराम, रमेश नामसोत,रघुवर दास, गुरमेल सिंह ,अवतार सिंह , सोहनलाल, काका सिंह ,बलजीत सिंह, शेर सिंह, गुरमेज सिंह ,अमरनाथ ,बलजीत सिंह व सुभाष चंद्र आदि संघ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे।