पहले वैक्सीन का डोज फिर भरा पंच, सरपंच का पर्चा

 

पहले वैक्सीन का डोज फिर भरा पंच, सरपंच का पर्चा
-


खरगौन | 20-दिसम्बर
     महेश्वर जनपद के नान्द्रा क्लस्टर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित किया गया था। यहाँ पंच और सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने आये एक अभ्यर्थी ने अपनी जागरूकता दिखाते हुए कोविड का दूसरा डोज लगवाया। इसके बाद उन्होंने सरपंच पद के लिए पर्चा भरा। उनकी इस जागरूकता को देख वहां मौजूद अन्य अभ्यर्थी भी डोज लगवाने से नहीं चुके। टीका लगवाने वाले 54 वर्षीय नान्द्रा के ही राधू मांगीलाल (बदला हुआ नाम) और इनकी तरह कुम्बिया के 29 वर्षीय रामु नैनसिंह ( बदला हुआ नाम) की जागरूकता से कई पात्र व्यक्तियों ने टीके लगवाए। नान्द्रा के इस सत्र पर दोपहर 1 बजे तक कुल 20 टीके लगाए गए।

खरगोन से अजय जैन की खास रिपोर्ट