जसराना क्षेत्र में सीओ जसराना देवेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ खूब मस्ती भी की। सीओ के साथ बच्चों ने भी खूब आनंद लिया और उनसे प्रश्न पूछे।
सीओजसराना देवेंद्र सिंह सोमवार को जसराना विधानसभा के कस्बा पाढ़म के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे जहां मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में अध्यापकों एवं अन्य लोगों से जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टि से भी कई चीजों का गहनता के साथ अध्ययन किया। सीओ ने मौजूद बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस दौरान बच्चों के साथ क्षेत्र अधिकारी ने खूब मस्ती की। क्षेत्राधिकारी के साथ मस्ती करते हुए बच्चों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी। सीओ देवेंद्र सिंह ने कहा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत