आचार संहिता का उल्लंघन"करने वाले को होगी कार्यवाही
ग्रुप में सभी सदस्य को सूचित किया जाता है कि पंचायत चुनाव की तारीख आ गई है और उसके बाद आचार संहिता लग चुकी है कृपया अशब्द या राजनीतिक शब्दों का प्रयोग ना करें किसी भी ग्रुप पर अनर्गल बातें अनावश्यक मैसेज न करे जिसमे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो जो भी बात रखनी हो वह पर्सनल नंबर पर भेज सकते हैं अगर समूह में भेजेगे तो आप प्रशासन की बातों को उलंघन कर रहे हैं जिसके जुम्मेदार आप खुद होगे और ग्रुप एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी आचार संहिता उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कारवाही होगी साथ ही प्रशासनिक बातों का उल्लंघन करने पर आपको जेल भी हो सकती है!