अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 9 कुण्डीय महायज्ञ पूर्ण आहुति प्रसादी के साथ जुझारपुर में सम्पन्न इटारसी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतनिधि परवाजक द्वारा गाम जुझारपुर में 9 कुडीय महायज्ञ सम्पन्न हुआ एवं दीक्षा संस्कार सम्पन्न कराये गये। गायत्री परिवार के के के.के.गुप्ता शैलेन्द्र सिंह ठाकुर धनपाल सिंह राजपूत
गायत्री परिवार इटारसी एवं जुझारपुर के सभी परिजनों द्वारा सहयोग से किया गया लाडली बाबूजी चौधरी राम कुमार चौधरी शरद वर्मा राजेश चौरे बृज भूषण चौधरी महेश चौरे रामकृष्ण चौरे समस्त ग्रामवासी जुझारपुर।