श्री राम कथा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर 9 जनवरी से होगी राम कथा

 श्री राम कथा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर 9 जनवरी से होगी राम कथा 


स्थान ग्राम-चतरखेड़ा


सिवनी मालवा श्री रामकथा का आयोजन सिवनी मालवा  के ग्राम चतरखेडा  में  पंडित रमाकांत व्यास जी के मुखारविंद से 9 जनवरी से प्रारंभ होकर 17 जनवरी 2022 को होगी पूर्णाहुति,जिसकी तैयारियां महीनों से जोरों पर चल रही है। गांव में हर घर पर भगवान राम की ध्वजा लग रही है स्वागत द्वार लग रहे हैं हर घर के सामने स्वागत फ्लेक्स लग रहे हैं

गांव की साफ सफाई हो रही है  गांव के चौक चौराहे सजाए जा रहे हैं आपको बताते चलें कि चतरखेड़ा से पिंटू भाई ,भोला भाई के द्वारा गांव के सभी युवाओं बच्चों के स्वागत फ्लेक्स धूमधाम से लगाए जा रहे हैं गांव का कोई भी छूटे ना भोला भाई इसका भी ध्यान रख रहे हैं राम कथा को लेकर बडे जोर शोर के साथ तैयारी चल रही है। राहुल राजा भैया ने बताया यह आम जनमानस का सौभाग्य है,जो चतरखेड़ा की सर जमी पर श्री राम कथा सुनने का सौभाग्य एक बार फिर प्राप्त होगा श्री रामकथा की तैयारी महातपा ग्रुप सहित समस्त ग्रामवासी चतरखेड़ा कार्यक्रम की तैयारियों मैं लगे हुए हैं।