अमर शहीद बिस्मिल के 94वें बलिदान दिवस पर निकाली मशाल पद यात्रा, गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मान |
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने शहीद पंडि़त रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर किया नमन स्वतंत्रता संग्राम में अमर शहीद बिस्मिल का योगदान अविस्मरणीय |
मुरैना | |
डाइट परिसर में शहीद बिस्मिल मंदिर पर हुए मुख्य आयोजन में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन, एसपी श्री ललित शाक्यवार सहित अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों ने अमर क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को श्रद्धांजलि दी और कलेक्टर ने शहीद पंडि़त रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर नमन भी किया। स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के 94वंे बलिदान दिवस पर मुरैना से अम्बाह के बरबाई तक बिस्मिल अमर रहे के नारों से गूंज उठा। रविवार को काकोरी कांड के नायक रामप्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया। डाइट परिसर स्थित अमर शहीद बिस्मिल मंदिर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने पंचामृत से अभिषेक किया। पूजा अर्चना की और ध्वजारोहण कर शहीद बिस्मिल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, एडीएम श्री नरोत्तम भार्गव मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि हमे अपने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। स्वतंत्रता की लड़ाई में बिस्मिल का योगदान अविस्मरणीय है। यह हमारे चम्बल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि यहां के वीर सपूत ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले राष्ट्र नायको के सम्मान में इस तरह के आयोजन की स्वस्थ परम्परा बनी रहे इसके लिए प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाता रहेगा। उन्होंने शहीद बिस्मिल जनकल्याण संस्था की टीम के कार्य की सराहना की। इसके बाद मशाल पदयात्रा को 21 तोपों की सलामी देने के बाद बिस्मिल के पैतृक गांव बरबाई के लिये रवाना किया। मशाल पदयात्रा शहीद स्मारक, नई हाउसिंग बोर्ड स्थित बिस्मिल चौराह होते हुए पंडि़त रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पहुँची। यहां अमर शहीद बिस्मिल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद 200 से अधिक लोगो का जत्था शहीद बिस्मिल संस्था के नरेश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में रामप्रसाद बिस्मिल के पैतृक गांव बरबाई रवाना हुआ। इस दौरान भारत माता की जय और बिस्मिल अमर रहे के नारे लगाए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने कहा कि अमर शहीद बिस्मिल द्वारा अपने प्राणों की आहुति इस बात का अहसास कराती है कि देश की स्वाधीनता से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। युवाओं को क्रांतिकारियों के बलिदान और त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव ने कहा कि उनकी गौरवगाथा से प्रेरणा लेने की बात कही। इससे पूर्व स्वागत भाषण व कार्यक्रम की रुपरेखा अमर शहीद बिस्मिल संस्था के नरेश सिंह सिकरवार ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम आयुक्त श्री संजीव जैन, एसडीएम, डीईओ श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री एमएस तोमर, श्योपुर जेलर श्री विजय सिंह मौर्य, श्री विशेन्द्र पाल जादौन गांधी, श्री अशोक शर्मा सहित कई अधिकारी, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवियों को किया सम्मानित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व समाजसेवियों को कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने मंचासीन अतिथियों शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन पुरात्तव श्री अशोक शर्मा ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, डाइट प्राचार्य सुदेश सक्सेना, राघवेंद्र तोमर, गजेंद्र राठौर, रामबल सिकरवार, हरीश तिवारी, सब रजिस्ट्रार बलराम सिंह भदौरिया, मंडी सचिव दोनेरिया, उप संचालक ऐके सक्सेना, बीआरसी शिवराज शर्मा, विमलेश यादव,रामावतार सिकरवार, डॉ हरेंद्र तोमर, प्रमिला तोमर, समाजसेवी हेमा अग्रवाल, ममता तोमर, सतंजय मिश्रा, महेंद्र सिकरवार,रामावतार सिंह चम्बल, जंडेल सिंह सिकरवार सरसेनी, जगदीश शर्मा, एचएम मेडम टोपो, नारायणलाल, रामबरन शर्मा, मुकेश प्रजापति सहित 2 सैकड़ा से अधिक छात्र व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। |