75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ओमिक्रोन वायरस से 710 विद्यार्थियों को कराया जागरूक
75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ओमिक्रोन वायरस से 710 विद्यार्थियों को कराया जागरूक
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। सेवा ट्रस्ट यू. के. (इंडिया)  के द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वस्थ भारत,
स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजोखेडी  और राजकीय माध्यमिक विद्यालय टंगेल में सेवा ट्रस्ट यू. के. (इंडिया) सदस्य गुरदेव सिंह (आर सी सी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट बराडा) ने लगभग 710  विद्यार्थियों को ओमिक्रोन वायरस के बारे में अवगत कराया कि इस वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को निरंतर धोये और मास्क का प्रयोग करे और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु निरंतर योग तथा तुलसी, शहद, गिलोई आदि का प्रयोग करे | उन्होंने अपने ज्ञान व अनुभव को बच्चो के साथ सांझा किया तथा उन्हें अपनी संस्था की तरफ से बच्चो को अपना करियर चुनने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया | उन्होंने कहा कि संस्था विद्यार्थियों को उनके करियर में मार्गदर्शन और शिक्षा में सहायता करती रहेगी|  काउंसलिंग के बाद संस्था ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी विद्यार्थियो और अध्यापको को डाबर का शहद वितरित किया गया | इस अवसर पर समाजसेवी धर्मवीर, विद्यालय की प्रधानाचार्य जसजीत कौर प्राध्यापक अमी सिंह, हरविंदर छाबडा, रविंदर कुमार, हरीश चंद्र, मोनिका रानी, जसविंदर कौर, टेक चंद, मोनिका आदि अध्यापक उपस्थित रहे|