7 दिनों तक होम कोरोनटाइन में रहना होगा |
6 दिनों में 16 खरगोन के यात्री आये विदेशों से |
खरगौन | |
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य शासन द्वारा विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक होगा। इसके लिए सोमवार को अपर मुख्य सचिव श्री मो. सुलेमान स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य कमिश्नर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया। महामारी अधिकारी डॉ. आरआर कोसले ने बताया कि 1 दिसम्बर से 6 तारीख तक विभिन्न देशों से खरगोन जिले में कुल 16 यात्री आये है। सभी का टेस्ट संबंधित एयरपोर्ट पर किया गया है। इन यात्रियों को पूरी निगरानी में होम कोरोनटाइन में रखा गया है। 7 दिनों के बाद पुन: टेस्ट किया जाएगा। इन यात्रियों से प्रतिदिन वीडियो कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। नवम्बर माह में कुल 25 यात्री खरगोन जिले में आये थे। इनमें से 4 अन्य जिलों के थे। इसी तरह दिसम्बर माह में अब तक 16 यात्रियों में से 3 यात्री खंडवा जिले के है। 3 यात्रियों के आधार कार्ड में पता खरगोन जिले का होने के कारण हमारे जिले में शामिल किया गया है। अजय जैन की खास रिपोर्ट |