"प्रयास" समाज़ सेवा संस्थान,अग्रवाल सभा व हरियाणा वैश्य महासम्मेलन ने सयुक्त तत्वाधान में बराडा में खोली नेकी की दीवार, एसडीएम गिरिश कुमार ने किया शुभारंभ
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
"प्रयास" समाज़ सेवा संस्थान,अग्रवाल सभा व हरियाणा वैश्य महासम्मेलन ने सयुक्त तत्वाधान में बराडा में खोली नेकी की दीवार।
अग्रवाल सभा उपप्रधान अजय जैन व "प्रयास" वरिष्ट सदस्य चंचल सिंह ने
कार्यक्रम के बारे में बताया की "प्रयास" समाज़ सेवा संस्थान,अग्रवाल सभा व हरियाणा अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन ने सयुक्त रूप से आज सर्दी के इस मौसम में नेकी की दीवार व रैन बसेरा अभियान को अग्रवाल धर्मशाला बराडा के प्रागण में शुरु किया।
ज़िसका शुभारंभ बराड़ा के एसडीएम श्री गिरीश चावला ने किया।
अग्रवाल सभा के प्रधान प्रमोद सिंगला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में लाजपत सभा प्रधान बलवंत मेहता,हरियाणा अग्रवाल वैश्य महासममेलन के अम्बाला जिलाध्यक्ष विकास सिंगला,अग्रवाल सभा के महासचिव राजेश्वर गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, ऑडिटर पवन गुप्ता,सुशील सिंगला, प्रयास की महिला कोऑर्डिनेटर डॉ इंदु विज,प्रयास मुलाना ब्लॉक महिला प्रधान मोनिका कालडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एस डी एम बराड़ा ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रयास व सभी सहयोगी संस्थाओं
द्वारा नेकी की दीवार खोलना बहुत ही सराहनीय है। बराड़ा में नेकी की दीवार खुलने से उन जरूरतमंद लोगों को मदद मिलेगी जिनके पास इस ठंड के समय में पर्याप्त गर्म कपड़े व अन्य जरूरत का सामान नहीं है।
अग्रवाल सभा प्रधान प्रमोद सिंगला ने इस मौके पर कहा कि आज जो नेकी की दीवार का शुभारंभ हुआ है यह सारी सर्दियों चलेगा और यहां पर तो जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े, जूते, कंबल आदि सामान दिया ही जाएगा साथ ही इस मुहिम के तहत क्षेत्र के एरिया में भी अगर कहीं कोई जरूरतमंद हो तो वहां पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े और सामान उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने लोगों से अपील कि वो नेकी की दीवार में अच्छे, साफ-सुथरे, नए कपड़े, कंबल, जूते आदि दान करें जिससे कि ये सब सामान इस ठंड में किसी जरूरतमंद के काम आ सकें।
कार्यक्रम में संदीप सैनी ने मंच संचालन किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम मे आये जरुरतमंद लोगों को 50 कम्बल व गर्म कपडे बांटे।
कार्यक्रम में प्रयास,अग्रवाल सभा व हरियाणा अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर रामचंद्र गुप्ता,रामलाल,जयप्रकाश वर्मा,विक्रम परोचा, प्रयास प्रधान विशाल सिंगला,जंगबिर राणा अमन गर्ग,दिनेश मंगला,संदीप गर्ग,मुकेश मित्तल, दिनेश शर्मा,
सचिन जैन, संदीप गर्ग, राजीव गोयल लक्की भराड़ा,उजागर सिंह,मास्टर ओम प्रकाश लांबा, नरेश पंचाल, विजय शर्मा,पवन राणा, रिंकु प्रधान,अनुज राणा राजेश छाबड़ा, मिंकू कक्कड़, दीपक जौहर,वैभव जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।