आत्मरक्षा के दांवपेच सिखने के लिए 50 छात्राओं ने कराया पंजीयन
• Aankhen crime par
आत्मरक्षा के दांवपेच सिखने के लिए 50 छात्राओं ने कराया पंजीयन
-
खरगौन |
शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में विश्व बैंक गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा संयुक्त रुप से छात्राओं के लिए 2 सप्ताह का आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। इस प्रशिक्षण में बड़वाह की अंजुम खान सभी छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग प्रदान करेंगी। प्राचार्य डॉ मंगला ठाकुर ने छात्राओं से कहा कि यदि वे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं तो किसी भी अनचाही परिस्थिति में फसने पर वह अपना एवं अपने साथ दूसरी लड़कियों का बचाव कर सकती हैं। प्रशिक्षण के प्रथम दिन अंजुम खान ने छात्राओं को आत्मरक्षा के कुछ दांवपेच सीखाएं। जिसमें छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्ण तरीके से भाग लिया। इस प्रशिक्षण के लिए लगभग 50 से अधिक छात्राओं ने पंजीयन करवाया है। महाविद्यालय की महिला प्राध्यापक भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ट्रेनिंग प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम का संयोजन विश्व बैंक प्रभारी डॉ. जीपी दावरे, एनएसएस प्रभारी महिला इकाई डॉ. गगनदीप कौर एवं क्रीडा विभाग डॉ. दिनेश कैथवास द्वारा किया गया।