प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम के तहत 218 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा

 

प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम के तहत 218 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
-


खरगौन | 
     प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम जिला प्रशासन की पहल अनुसार एसएससी/बैंकिंग सहित अन्य लिपिक वर्गीय शासकीय एवं अर्द्धशासकीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान करने हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए अनुभाग कसरावद अंतर्गत प्रवेश परीक्षा रविवार को दोपहर 12:00 से 2:00 के मध्य बा.उ.मा.वि. एवं क.उ.मा.वि. कसरावद में सम्पन्न हुई। प्रतिबद्ध कोचिंग कार्यक्रम के तहत परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के कुल 240 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 131 छात्र एवं 109 छात्राओं ने कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। वहीं रविवार को आयोजित हुई परीक्षा में कुल 218 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिसमें 117 छात्र एवं 101 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। जिला प्रशासन की इस पहल से अब छात्र-छात्राएं एसएससी/बैकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।