प्रथम चरण में प्रशिक्षित हुये 2115 मतदान कर्मी

 

प्रथम चरण में प्रशिक्षित हुये 2115 मतदान कर्मी
-


बड़वानी | 
    त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतदान केन्द्रो पर जाने वाले 1014 पीठासीन अधिकारी एवं 1001 मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रशिक्षित किया गया।
       प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के विकासखण्ड मुख्यालय बड़वानी एवं राजपुर पर शनिवार को आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान 2015  कर्मियो को प्रशिक्षित किया गया।
       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एंव शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 पर आयोजित इस प्रशिक्षण में बड़वानी के 314 पीठासीन अधिकारी एवं 324 मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को, पाटी के  138 पीठासीन अधिकारी एवं 146 मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को प्रशिक्षित किया गया।
       इसी प्रकार राजपुर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय राजपुर  में आयोजित प्रशिक्षण में राजपुर के 243 पीठासीन अधिकारी एवं 275 मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को, ठीकरी के 259 पीठासीन अधिकारी एवं 256 मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण का निरीक्षण किया कलेक्टर ने
       जिला मुख्यालय एवं राजपुर में आयोजित इस प्रशिक्षण का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा भी किया गया। इस दौरान उन्होने भी प्रतिभागियों को निर्वाचन की प्रक्रिया से अवगत कराते हुये उनके मनो में उठने वाले प्रश्नो एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रतिभागियों को ईव्हीएम एवं मतपेटी की मतदान केन्द्रो में होने वाली सिलिंग तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी उदाहरण देकर अवगत कराया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को हिदायत दी कि वे प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही बातों को पूरे मनोयोग से सुने एवं आत्मसात करें। साथ ही ईव्हीएम एवं मतपेटी के सिलिंग एवं मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिये करवाये जा रहे प्रेक्टिकल को भी स्वयं करके देखे। जिससे मतदान के दिन उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
रविवार को होगा निवाली एवं सेंधवा में प्रशिक्षण
       रविवार को इसी प्रकार का प्रशिक्षण सेंधवा एवं निवाली में होगा। सेंधवा का प्रशिक्षण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में आयोजित होगा, इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड सेंधवा में प्रतिभागी भाग लेंगे। जबकि विकासखण्ड निवाली में यह प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाली में तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाली में होगा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में विकासखण्ड निवाली के प्रतिभागी एवं उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में विकासखण्ड पानसेमल के प्रतिभागी भाग लेंगे।