अग्रवाल सभा बराड़ा की द्विवार्षिक 2022-23 की कार्यकारिणी हुई सर्वसम्मति से संपन्न
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)
अग्रवाल सभा बराडा कार्यकारिणी का द्विवार्षिक 2022-23 का चुनाव सर्वसम्मिति से मौजूदा प्रधान प्रमोद जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें वर्ष 2022 -23 नई कार्यकारिणी में प्रमोद सिंगला को प्रधान,अजय जैन व विशाल सिंगला को उपप्रधान,राजेश्वर गुप्ता को महासचिव,अजय गर्ग को कोषाध्यक्ष व पवन गुप्ता को ऑडिटर नियुक्त किया गया।इस मौके पर अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान सुशील सिंगला, रविंदर गर्ग, श्रवण गोयल,विकास सिंगला, धर्मपाल सिंगला, कुलदीप गुप्ता, नीरज गोयल सहित अन्य विशेष रूप से मौजूद रहे।नवनियुक्त प्रधान ने शपथ लेने के बाद कहा कि जो भरोसा आज अग्रवाल समाज द्वारा उन पर किया गया है उसका वो पूरी निष्ठा, ईमानदारी व जिम्मेवारी निभाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी समाज द्वारा उन्हें सौंपी गई है उसको वो महाराज अग्रसेन के दिखाए हुए पदचिन्हों पर चलते हुए अग्रवाल सभा के बैनर तले समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे ओर भविष्य में अग्रवाल सभा व समाज की उन्नति के लिए कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। नई कार्यकारिणी गठन के अवसर पर संतोष गोयल,राकेश सिंगला,राजेश सिंगला, हरतिंदर गोयल,विनोद गोयल,अमित मोहन, शरद बंसल,धीरज गोयल,पंकज सिंगला,राजेश गोयल सहित अग्रवाल समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे रहे