उस्ताद अलाउद्दीन ख़ां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद के ऑडिटोरियम में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय मध्य प्रदेश नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के पहले दिन 17 दिसंबर को सायं 6:00 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद नाट्य लोक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था,जबलपुर के निर्देशन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उधम सिंह पर नाट्य का मंचन किया जाएगा। 18 दिसंबर को आई एम सुभाष पर नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसका निर्देशन द राइजिंग सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर भोपाल द्वारा किया जाएगा। 19 दिसंबर को रंग उत्सव नाट्य समिति, रीवा द्वारा गगन दमामा बाज्यो पर नाट्य का मंचन किया जाएगा।
तीन दिवसीय मध्यप्रदेश नाट्य समारोह 17 दिसंबर से