कौशाम्बी*_
उपजिलाधिकारी चायल के स्टोनो कमलेश कुमार को कुर्सी का मोह इस कदर जकड़ रखा है की वह अफसरो के आदेश की भी पवाह नहीं कर रहे है। प्रयागराज की कमिश्नरी से आए आदेश के क्रम मे स्टोनो को दस दिन के भीतर मुख्यालय मे संबाधता सुनिसचित करने का था। बावजूद इसके स्टोनो ने अभी तक कुर्सी नहीं छोड़ी है । बताया जा रहा था कि कमलेश कुमार पिछले 10 सालो से एक ही कुर्सी पर जमे हुये है। शिकायतों के बाद भी तबादला होने के बाद भी जुगत लगा कुर्सी से नहीं हटे।_
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट