बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन सविंधान जनजागृति समारोह के साथियों और सतपुड़ा टायगर ग्रुप के सदस्यों ने गार्मिण क्षेत्रों से रोज अपना जीवन यापन करने वाले जलाऊ लकड़ी व अन्य चीजें बेचने के लिए सुबह से मेहनतकश महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों जो हर रोज पांच दस किलोमीटर पैदल चलकर आते हैं। ऐसे जरूरतमंद लोगों को पे बेक टु सोसायटी के तहत 100 जोड़ी चप्पल वितरण किया गया। इस कार्य में सुबह सतपुड़ा टायगर ग्रुप साथी जो लगभग दो सालों से गार्मीण क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे घुमने जाते उसी समय सुबह 5 से 6 बजे एड राकेश महाले भुतपूर्व सैनिक मुन्नालाल कापसे, रमेश हारोडे, तिलक सालोडे, राजेश बत्रा, राजु मसीह, सुमित सोनी, श्याम सोनी ने साथियो के सहयोग से यह पुनित कार्य कियाl