कौशाम्बी, की खबरें
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।
पूर्व बैठक में प्राप्त प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा के दौरान व्यापारियों द्वारा बताया गया कि मालवाहक टैंकरों एवं कामर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने में असुविधा हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को ए0आर0टी0ओ0 के सहयोग से कैम्प लगवाकर बनवाने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य परिवहन निगम की बसें भरवारी बाजार के अन्दर से न जाकर रोही बाई-पास से निकल जाती है, जिससे व्यापारियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को उनकी तरफ से ए0आर0एम0 रोडवेज को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में व्यापारियों द्वारा देवीगंज बाजार में सुलभ शौचालय बनाये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को सुलभ शौचालय बनाये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। व्यापारियों द्वारा मनौरी फ्लाई ओवर पर प्रकाश की व्यवस्था किये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को लो0नि0वि0 के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को बिल सम्बन्धी विसंगतियों को निस्तारित करने के भी निर्देश दिये हैं।
बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी श्री सुरेन्द्र भाष्कर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रान्तीय महामंत्री श्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष श्री प्रवेश केसरवानी, युवा जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द केसरवानी, श्री प्रेमचन्द्र चौधरी एवं श्री राजेश अग्रहरि, श्री अंशुल केसरवानी एवं श्री प्रमोद साहू आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट