वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे
एसपी ने सड़क हादसे रोकने के लिए शुरू किया विशेष अभियान
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल होमगार्डकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप घायल हो गया। लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। जिले के हाईवे पर पशुओं के साथ-साथ टैक्ट्रर व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू कर रही है। वहीं, सड़क हादसें में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
दरअसल, जिले में बीते 24 घंटो में दो भीषण हादसे हुए है। पहला हादसा गुड़ामालानी थानान्तर्गत मेगा हाईवे संगरानियों की बेरी रामजी की गोल पर ट्रेलर ने दो बाइक सवार को टक्कर मार कर कुचल दिया है। इससे दोनों की मौत हो गई। इसके कुछ ही घंटो बाद रात को करीब 11 बजे ग्रामीण थानान्तर्गत भाडखा सरहद में जैसलमेर से बाड़मेर आ रही डिस्कॉम विजिलेंस की गाडी के आगे पशु आने से अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। इसमें सवार विजिलेंस के हेड कांस्टेबल नगेंद्रसिंह (46) पुत्र जोधसिंह निवासी आरंग व होमगार्डकर्मी शक्तिदान पुत्र मदनसिंह निवासी दानजी की होदी की मौत हो गई। हादसे में प्रयागसिंह पुत्र निम्बसिंह गंभीर घायल हो गया। इनका इलाज जोधपुर में चल रहा है। हेड कांस्टेबल नगेंद्रसिंह के पास में बाड़मेर व जैसलमेंर जिले के विजिलेंस थाने का चार्ज था। मंगलवार को एसपी दीपक भार्गव ने हेड कांस्टेबल व होमगार्डकर्मी को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि बीते कुछ दिनों में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे रहे हैं। यह बहुत ही चितांजनक है। सड़क हादसे को रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत नेशनल और मेगा हाईवे सहित मुख्य सड़कों के आसपास टैक्टर सहित वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। सड़कों पर अचानक पशुओं के आ जाने से सड़क हादसा हो जाता है। एसपी ने कहा बहुत दुख की बात है कि विजिलेंस के हेड कांस्टेबल व होमगार्डकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अंदेशा है कि सड़क के बीच में मवेशियों के आने से गाडी पेड़ से टकरा गई है। पुलिस की संवेदनाएं इनके परिवार के साथ है।