पुष्कर धामी के हवा हवाई वायदों पर थराली में बोले कर्नल कोठियाल ,उत्तराखंड की जनता अब कह रही,कुछ कर धामी:आप

 चमोली उत्तराखंड रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली

पुष्कर धामी के हवा हवाई वायदों पर थराली में बोले  कर्नल कोठियाल ,उत्तराखंड की जनता अब कह रही,कुछ कर धामी:आप


 थराली विधानसभा में आप की रोजगार गारंटी यात्रा,नारायणबगड़ और थराली में निकाला विशाल रोड शो - आप

यात्रा को मिला जनता का अपार समर्थन,आप के साथ स्थानीय जनता ने भी दिया यात्रा को पूर्ण समर्थन - आप 



सवाड गांव  पहुंचे कर्नल कोठियाल,पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर साझा की आप की नीतियां - आप 





आज आप की रोजगार गारंटी यात्रा थराली विधानसभा में निकली,इससे पहले नंदप्रयाग पहुंचे कर्नल कोठियाल का नंदप्रयाग बाजार पहुंचने पर विधानसभा प्रभारी गुड्डू लाल और आप कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया । जोरदार नारेबाजी के साथ स्थानीय जनता ने भी कर्नल कोठियाल का भव्य स्वागत किया । इस दौरान सैकडों आप कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे। हाथों में तिरंगे और आप के झंडे लिए कार्यकर्ता चारों तरफ ही नजर आ रहे थे। 



नंदप्रयाग से नारायणबगड पहुंची यात्रा,नारायणबगड़ बाजार में निकाली विशाल रैली



इसके बाद नारायणबगड में एक विशाल पदयात्रा निकली,जिसमें सैकडों की तादाद में लोग मौजूद रहे। इस दौरान पूरा बाजार आप के झंडों और तिरंगों से भरा नजर आ रहा था। दुकान के किनारे खडे लोग हो,या दुकानदार,या फिर वाहन चालक सभी का कर्नल कोठियाल ने अभिवादन दिया । कई लोग अपनी छतों पर खडे होकर कर्नल कोठियाल का स्वागत करते नजर आए । उनके साथ युवाओं ,बुजुर्गों और महिलाओं का बडा हुजूम साथ चल रहा था। कई दुकानदार ऐसे भी थे जो दुकानों से निकलकर कर्नल कोठियाल को मिलने पहुंचे। चारों तरफ लोग कर्नल कोठियाल जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए । कई युवा जो कर्नल को अपनी प्रेरणा मानते हैं उन्होंने उनके पैर छूकर आशिर्वाद लिया । लोगों का उत्साह और कर्नल कोठियाल का जुनून आज देखते ही बनता नजर आ रहा था। 


कर्नल कोठियाल से बढी उम्मीदें,उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे 


हर कोई कर्नल कोठियाल में एक उम्मीद खोजता नजर आया । सबको ये यकीन था कि आप की सरकार बनते ही कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आप द्वारा की गई सभी घोषणाएं पूरी होंगी। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने आप पार्टी के नए कार्यालय का नारायणबगड़ में  विधिवत रिबन काटकर उदघाटन किया । इसके बाद उनका काफिला थराली के लिए रवाना हुआ। उनके साथ सैकडों समर्थक भी साथ साथ थे। सडक मार्ग में कुलसारी में रुक कर उन्होंने मां काली के मंदिर में जाकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद यहां मत्था टेकते हुए वो थराली बाजार के लिए निकले।


थराली पहुंचने पर कर्नल कोठियाल का भव्य स्वागत,विशाल रैली निकाल कर दिखाया आप का दम


थराली पहुंचने पर आप पदाधिकारियों ने कर्नल कोठियाल ने जमकर स्वागत किया । उन्हें फूल मालाएं पहनाई गई। उन्होंने इस दौरान सभी का अभिवादन स्वीकार किया । यहां भी आप का विशाल रोड शो निकला जो मुख्य बाजार से होते हुए रामलीला मैदान तक निकला। 


जनता अब पुष्कर धामी के हवा हवाई वायदों से परेशान,जनता कह रही कुछ कर धामी


उन्होंने सीएम धामी को घोषणाओं वाला सीएम बताया ।उन्होंने कहा  सीएम ने 22 हजार युवाओं को नौकरी देने की बात की लेकिन आजतक नहीं दी जबकि 55 हजार नौकरियां आज भी रिक्त हैं। ऐसे में सीएम धामी का लोग अब अलग नाम से संबोधन कर रहे हैं। लोग उन्हें पुष्कर धामी के बजाय कुछकर धामी कह कर बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई घोषणाएं होती हैं लेकिन धरातल पर एक भी घोषणाएं नहीं उतरती। अब जनता एक बार परिवर्तन के लिए आप को मौका दे और आप की सरकार बनाए। उन्होंने कहा जनता सीएम धामी को कह रही,बेरोजगारी पर कुछ कर धामी,देवस्थानम बोर्ड पर कुछ कर धामी,पलायन पर कुछ कर धामी,महिला सशक्तिकरण पर कुछ कर धामी।


लाटू देवता का दोबारा आशीर्वाद मिला: कोठियाल


उन्होंने थराली में विशाल रोजगार जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनता का अभिवादन किया।  उन्होंने कहा,आज यहां की धरती मे दोबारा आने का सौभाग्य मिला। केदारनाथ में निर्माण कार्य के बाद लाटू देवता का आशिर्वाद मिला और हमने इससे पहले हमें नंदा राजजात में यहां आकर काम करने का मौका मिल चुका है।  300 लोगों की टीम के साथ यहां आने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि यहां आकर लगा कि वाकई देवी और देवता यहीं बसते हैं।  वाण गांव इसके बाद मेरी कर्मस्थली बना और आज मुझे खुशी होती है कि इस गांव के कई युवा आज मेरे से जुडकर रोजगार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सभी गांव से अच्छी तरह वाकिफ हूं। मैं जब जवान था 20 साल की उम्र में मैं आर्मी में चला गया । मैंने सेना में सीखा कि कैसी विपरीत परिथितियों में फैसले लिए जाते हैं और अगर गलत फैसला लिया तो अपने भी शहीद हो सकते हैं। मैंने केदारनाथ आपदा और नंदा राजजात में यह सबकुछ धरातल पर देखा। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई काम तरतीब के साथ किया जाए तो हर काम आसानी से हो सकता है। मैंने यह सीख और समझ लिया है कि जब बिना सरकार में रहे हम हजारों लोगों को रोजगार दे सकते हैं तो सरकार में  आने के बाद हम लाखों युवाओं को रोजगार तो दे ही सकते हैं। 


बीजेपी कांग्रेस से विचार नहीं मिलते: कोठियाल



बीजेपी और कांग्रेस से मेरे विचार नहीं मिलते ,इसलिए इन पार्टियों में नहीं गया । उन्होंने कहा कि गैरसैंण हमारी भावनाओं से जुडा मुद्दा है लेकिन नेता सिर्फ इस पर राजनीति करते हैं। दोनों ही दल एक जैसे हैं। और उस समय मुझे आप पार्टी दिखी जो आंदोलन से निकली पार्टी है। जिस पार्टी ने दिल्ली में दोनों ही दलों को तीन बार सत्ता से बाहर कर दिया। आज कई ऐसे मुद्दे हैं जो उत्तराखंड में अनसुलझे हैं लेकिन वैसे ही मुद्दे दिल्ली की सरकार ने वहां पूरे करके दिखाए। वहां की सरकार अपना मेनिफेस्टो नहीं बनाती वो जनता के पास जाकर कहते हैं कि अगर काम किया है तो हमे वोट दें। उन्होंने कहा कि सिर्फ काम का नतीजा है कि आप को दोबारा पूर्ण बहुमत जनता ने दिया। 


उन्होंने आगे कहा कि रोजगार,स्वास्थय के लिए हमें आज भी संघर्ष करना पड रहा है। आज महिलाओ को प्रसव पीडा में सेवाएं नहीं मिल पाती जिस वजह से कई माएं मौत के मुंह में समा गई। आज बीजेपी की सरकार को 5 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आजतक यहां की सरकार ने कुछ नहीं किया । जैसे दिल्ली में आप पार्टी ने करके दिखाया है तो, क्यों नहीं ऐसी पार्टी को उत्तराखंड में सरकार बनानी चाहिए ।इसलिए मैं इस पार्टी में आया। 


केजरीवाल करते हैं काम की राजनीति: कोठियाल


उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल काम की राजनीति करते हैं लेकिन यहां के नेता बिल्कुल उलट हैं। यहां के नेता हाथ हिलाते हैं लेकिन आप के नेता हाथ हिलाने से ज्यादा भ्रष्टाचार को पकडने मे विश्वास रखते हैं। दोनों ही पार्टियां सालों पुरानी पार्टियां हैं। और इन 21 सालों मे दोनों ही दलो के नेताओं ने अपना पेट भरा,अपने रिश्तेदारों को नौकरियां दी। गैरसैंण जो हमारी भावनाओं से जुडा है वहां भी सरकार ने पुलिस द्वारा हमारी मातृशक्ति पर लाठीचार्ज करवाया जो बहुत ही शर्मनाक है। क्या हमारी महिलाएं हथियार लेकर आई थी । यह सरकार निहत्थों पर लाठीचार्ज करती है। अब चुनाव नजदीक हैं और समसय दल बदल का आ गया है। कई नेता जनता के पास आएंगे जो कहेंगे कि हमे ंएक मौका और दे दो। लेकिन अब जनता कारे इनका खेल समझना होगा। अब इनके बहकावे में ना आएं ।  


बच्चों के भविष्य को हमें ही संवारना होगा: कोठियाल


अभी जो बच्चे छोटे हैं उनके भविष्य को संवारने का कर्तव्य हमारा है। ताकि कल जो बच्चा 18 साल को हो तो उसे रोजगार के लिए भरटकना ना पडे। अब मैं जनता से अपील करता हूं कि एक बार आप को मौका दीजीए और आप की सरकार बनाइए। उन्होंने कहा कि केदार बाबा ने मुझे आशिर्वाद दिया है। युवाओं ,महिलाओं और एक्स आर्मी के लोगों के साथ से हम राज्य नवनिर्माण कर सकते हैं। जब भीषण आपदा मे ंकाम आसानी से हम कर सकते हैं तो फिर राजनीति में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि गुड्डू लाल ने यहां डेढ लेन सडक के लिए जो संघर्ष किया वो सभी जानते हैं। गुड्डू लाल अगर यहां से जीतता है तो वो आगे आप सबकी आवाज उठाएगा।  





सीमांत गांव सवाड पहुंच पूर्व सैनिकों से मिले कर्नल कोठियाल 


यहां से कर्नल कोठियाल सवाड गांव के लिए निकले जो सैनिकों का सबसे बडा गांव हैं और यहां भी शहीद स्थल है। यहां पहुंचकर कर्नल कोठियाल ने देश पर कुर्बान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने वहां कई पूर्व सैनिको  से मुलाकात करते हुए  उनसे बातचीत की और आप पार्टी की नीतियों से उन्हे अवगत कराया। सभी पूर्व सैनिको ने कर्नल कोठियाल को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए।