सतना। रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देश पर एसडीएम त्योंथर संजीव पाण्डेय ने की बड़ी कार्रवाई, पड़री गांव में दबिश देकर पकड़ी 252 बोरी यूपी की धान। समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने के पहले ही कर लिया गया था स्टॉक। 25 से शुरू होनी है धान की खरीदी। यूपी की धान एमपी में खपाने की फिराक में व्यापारियों के मंसूबो पर पानी फेरने के लिए अलर्ट हुआ प्रशासन।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया