भारतीय सेना मे यादव रेजिमेंट के गठन हेतु सम्पुर्ण भारत से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगी।

 यादव शोर्य दिवस 18 नवंबर को 


भारतीय सेना मे यादव रेजिमेंट के गठन हेतु सम्पुर्ण भारत से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगी।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 


राष्ट्रीय यदुवंशम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं पवन यादव ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए अवगत कराया कि आज  लद्दाख अगर भारत का हिस्सा है तो वह उन 120 यादवों की वजह से हे जो 1962 के रेजांगला युद्ध में चीन के 1600 सेनिको से मां भारती की रक्षार्थ आंखरी सांस तक आखरी गोली तक लडे और शहीद होकर यदुवंश की किर्ती को खुन से लिखकर अमिट कर दिया। मौत की मंङी मे जाके अपने बेटों के मौत की बलिया दी है। 18 नवम्बर यादव शोर्य दिवस पर राष्ट्रीय यदुवंशम सेना भारतीय सेना मे यादव रेजिमेंट के गठन हेतु सम्पुर्ण भारत के कोने कोने से  विज्ञप्ति के माध्यम से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगी। संगठन एवं समाज के सभी साथी अपने अपने प्रदेश संभाग जिला ब्लाक नगर के पदाधिकारी समाज की एकता और अखंडता का परिचय देते हुए अपने अपने नजदीकी जिला, पुलिस, तहसील, पोस्ट आफिस के माध्यम से एक साथ रेजिमेंट की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेगे l