आयुष विभाग के तत्वाधान में पांच दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
आयुष विभाग के तत्वाधान में पांच दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

बराड़ा 14 नवंबर(जयबीर राणा थंबड़)

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज आयुष विभाग हरियाणा के तत्वधान में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक सभा के लाला लाजपत राय भवन परिसर में एक निशुल्क पांच दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। नागरिक सभा के प्रधान बलवंत मेहता के अनुसार 14 नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2021 तक प्रति दिन निरंतर चलने वाले इस शिविर में प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आमजन को जिला आयुर्वेद अधिकारी सतपाल सिंह आयुष चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार तथा पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक मनोज मनोचा सहित एक चिकित्सक दल मधुमेह, उच्च रक्तचाप व अन्य रोगों के प्रबंधन में प्राकृतिक पद्धति से उपचार एवं मार्गदर्शन करेंगे। जिला आयुष अधिकारी सतपाल सिंह के अनुसार आधुनिक जीवन शैली, औद्योगिकीकरण तथा अत्यधिक व्यस्तता  के चलते जंक फूड, रहन-सहन एवं खानपान में बदलाव के कारण मधुमेह ,मोटापा तथा उच्च रक्तचाप आदि रोगों का प्रकोप काफी बढ़ गया है ।जिसे केवल सरल व्यायाम, योग तथा प्राकृतिक जीवन पद्धति से सुगमता से नियंत्रित किया जा सकता है। शिविर में सभी आगंतुकों के वजन, मधुमेह तथा रक्तचाप की गहन जांच पड़ताल के उपरांत प्राकृतिक पद्धति से उपचार किया जाता है। इस प्राकृतिक चिकित्सा से कुछ ही समय पश्चात परिणाम दिखाई पड़ते हैं तथा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है। शिविर के सफल संचालन में सूरजभान मित्तल ,जयप्रकाश वर्मा, ओम प्रकाश लांबा ,गुरनाम सिंह, योगेश कुमार, रामलाल आदि स्वयंसेवकों का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा।



फ़ोटो केप्शन-प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लेते लोग