भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपकर शेड्यूल परिवर्तन की मांग की प्रभारी मंत्री से की
इटारसी भारतीय किसान संघ होशंगाबाद नें वर्तमान में खेतों की सिंचाई हेतु चल रही विद्युत आपूर्ति में 15-15 दिन-रात के शेड्यूल को साप्ताहिक 7-7 दिन-रात में परिवर्तित करने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं सांसद राव उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है । जिला विद्युत प्रभारी सरदार यादव ने बताया की वर्तमान में 15-15 दिन की शिफ्टिंग किसानों के लिए कठिनाई भरी है वर्तमान में भीषण ठंड पड़ रही है ऐसी स्थिति में किसानों को रतजगा करके अपने खेतों में सिंचाई करना भारी पड़ रहा है एवं इससे असुविधा भी हो रही है ऐसी स्थिति में बिजली विभाग के द्वारा साप्ताहिक 7 -7 दिन रात का शेड्यूल बनाकर विद्युत सप्लाई की जानी चाहिए इसी मांग को लेकर आज प्रभारी मंत्री एवं सांसद को ज्ञापन दिया है इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पूर्व में चलाई जाने वाली कृषि पंप अनुदान योजना को पुनः प्रारंभ किया जाए जिससे किसान सुलभता से अपने खेतों में ट्रांसफार्मर लगवा सकें । इसके अलावा भारतीय किसान संघ ने अपने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में जिलेभर में यूरिया एवं डीएपी की मात्रा तो पर्याप्त है किंतु वितरण में भारी अनियमितता हो रही है शीघ्रता से सोसायटियों को खाद्य वितरण की जाए एवं सोसाइटी में खाताधारकों को खाद लेने की व्यवस्था बनायी जावे । इसके अलावा बीना ट्रेन के बागरा तवा स्टॉपेज करने की मांग को लेकर भी भारतीय किसान संघ ने सांसद राव उदयप्रताप से चर्चा की इस पर सांसद उदय प्रताप नें आश्वासन दिया की शीघ्रता से इस पर विचार करके बीना ट्रैन का स्टापेज बागरा तवा किया जाएगा । ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरजबली जाट, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल जिला मंत्री उदय पांडे जिला सहमंत्री रजत दुबे, इटारसी तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, जिला उपाध्यक्ष संजय लोवंशी, जिला विद्युत प्रभारी सरदार यादव, तहसील उपाध्यक्ष राजेश साध, मीडिया प्रभारी नरेंद्र गौर, ओम प्रकाश महालहा, सल्लू चौधरी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।