आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पांढुर्णा में विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

 

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पांढुर्णा में विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
-


छिन्दवाड़ा | 
 
     राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.पी. शर्मा के निर्देशन तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविंद कुमार गोयल के मार्गदर्शन में जिले की तहसील विधिक सेवा समिति पांढुर्णा के तत्वावधान में आज आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पांढुर्णा श्री प्रियांशु पांडे की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर पांढुर्णा में विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम और चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में 109 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कुमारी वैष्णवी बनाईत ने प्रथम, श्री हिमांशु घाटोड़े ने व्दितीय और कुमारी हिमांशी दहारे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश गिरी गोस्वामी, शिक्षक सर्वश्री देवेन्द्र गाटके, दिलीप राउत, श्रीमती प्रमिला दुड़े, श्रीमती वैशाली अटलकर और अन्य शिक्षक व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।