रेहटी नगर में आज नए बस स्टैंड से आदिवासी समाज के लोगों ने एकत्रित होकर विशाल रैली का आयोजन कर रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग अपनी वेशभूषा में चल रहे थे एवं आदिवासी नृत्य के साथ रेली मैं डी जे की धुन में आगे बढ़ते जा रहे थे यह रेली केवल राम धुर्वे के निर्देशन में लोगों को निकाली गई रैली का समापन बिजासन देवी धाम सलकनपुर में विशाल सभा के बाद समापन किया जाएगा सलकनपुर के पूर्व सरपंच दीपक उईक का संबोधन भी करेंगे इस अवसर पर उन्होंने बताया कि महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा हमेशा हमेशा समाज के लिए लड़ाई लड़ते रहे उनका योगदान से समाज के लोगों को समाज में एवं देश में नया स्थान मिला जिससे आदिवासी समाज के लोग आज आगे बढ़ रहे हैं रेहटी से गजराज सिंह चौहान की रिपोर्ट
क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती पर विशाल रैली