नेहरू युवा केंद्र बैतूल के द्वारा घोडडोंगरी शासकीय महाविद्यालय में संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता जिसमे विद्यार्थियों ने आगे बड कर हिस्सा लिया देश भक्ति एवम राष्ट्र निर्माण विषय पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबके प्रयास प्रसंग पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई राष्टीय युवा स्वयं सेवक नवीन साहू , प्रवीण नागवंसी ने बताया की युवाओं में राष्ट के प्रति सम्मान प्रेम बलिदान त्याग की भावना व देश भक्ती जगाने के लिए यह भाषण प्रतियोगिता रखी गई जिसमे युवाओ ने बाद बड चडकर हिस्सा लिया ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया ने कहा की युवाओं को समझना चाहिए की देश तेरा मेरा नहीं होता है और देश से बडकर कुछ भी नही होता है इस देश ने हमको सब कुछ दिया है अब हमारी बारी है हम भी देश के लिए कुछ करके देश के सम्मान में कुछ तो करे नेहरू युवा केंद्र बैतूल के एन. वाय.वी. नवीन साहू प्रवीण नागवंसी ने बताया की इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी बात रखने के लिए एक राष्टीय स्तर का मंच उपलब्ध करा रहे है इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मे भ लेने वाले विद्यार्थि को प्रथम आने पर 5000 रू एवम द्वितीय आने वाले विद्यार्थी को 3000 रू एवम तृतीय आने वाले विद्यार्थी को1000 रू दिया जाता है इसके बाद इन विद्यार्थियों को राज्य व राष्टीय स्तर पर भेजा जाएगा उस बड़े मंच पर विद्यार्थी प्रथम आए तो उन्हें 2 लाख रु का पुरस्कार देकर सम्मानित किये जाएंगे इस प्रतियोगिता को संपन्न अवसर पर शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य देवी सिंह सिसोदिया, कुमार सिसोदिया,अवंतिका वर्मा, यास्मीन खान ,एवम महाविद्यालय के युवा छात्र, छात्राये उपस्थित रहे
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार