रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की झील में कैविनेट बैठक सामाजिक संस्था लायंस क्लब ने की ।
यहाँ बता दे नैनीताल और आसपास आई आपदा के बाद पर्यटन को पटरी में लाने और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ बीच नैनीझील में कैबिनेट बैठक आयोजित की गयी।
विश्वभर में 14 लाख सदस्य वाले लायंस क्लब के सदस्यों ने नैनीताल में अपनी विशेष बैठक की ।
उत्तर भारत के अलग अलग शहरों से आए सदस्य सवेरे से ही नौकाओं में सवार होकर नैनीझील पहुंचे ।
यहां सभी नाव, गोल घेरा बनाकर खड़ी हो गई ।
सदन की तरह ही झील में बैठक शुरू हुई और क्लब के एजेंडे से संबंधित विचार रखे गए ।
सदस्यों ने पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की ।
झील से निकलकर सभी बैंड स्टैंड में एकत्रित हुए और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए पत्रकारिता , फोटोग्राफीे व समाजसेवा में कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया ।
क्लब के गवर्नर बृजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया की कैबिनेट बैठक को नैनीताल में करने का मुख्य उद्देश्य यहां के सामान्य हालातों को देश के अन्य लोगों के सामने रखना है ।
जिससे पर्यटकों में किसी भी प्रकार का कोई भय न हो बेरोटोक पर्यटक नैनीताल आ सकें।