कौशांबी
कौशांबी पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना सराय अकिल के अन्तर्गत बेनी राम कटरा चौकी के पास चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंहवाहनों का किए संघन चेकिंग
* जिले में लॉकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा आवश्यक रूप से बाहर घूमने मास्क न लगाने एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों में बिना हेलमेट व नाबालिग बच्चे गाड़ी चलाते हुए व नशे करके वाहन चलाना व दो. पहिया वाहन संदिग्ध आदमी की तलाशी व डिग्गी खुलवा कर चेकिंग भी की गई चार पहिया वाहनों में बिना शीट बेल्टको चेक किया गया व ट्राफिक नियमों का पालन भी कराया गया जिसमें 50 वाहनो का ई चालान किया गया
चेकिंग अधिकारी
कटरा चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंह
दीवान बीरेंद्र कुमार यादव
सिपाही अनुराज
सिपाही सावन्त कुमार राय
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट