कार की टक्कर से टूटे पोल के न बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश
थाना जसराना के कस्बा पाढ़म के मोहल्ला अंबेडकरनगर में छ:माह पूर्व कार की टक्कर से टूटा विद्युत पोल पेड़ से अटका हुआ है। टूटे विद्युत पोल से ही कस्बा के लोगों को आपूर्ति की जा रही है। वहीं टूटे पोल के चलते लोग आशंकित हैं। कहा कि पेड़ में करंट आया तो हादसा बड़ा हो सकता है।
थाना जसराना के कस्बा पाढ़म के एका रोड पर पर लगा विद्युत पोल 6 माह पूर्व कार की टक्कर से टूट गया था। पोल टूटने के बाद एक नीम के पेड़ से सट गया है। पेड़ से सटने के बाद अभी तक विद्युत पोल को बदलवाया नहीं गया है। टूटे हुए पोल से कस्बे के लोगों को विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। टूटे पोल को देखकर लोग आशंकित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पोल नीम के पेड़ से सटा हुआ है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पेड़ में कभी करंट आया तो हादसा बडा हो सकता है। वहीं विभाग पोल को सही नहीं करा रहा है। ग्रामीणों ने कहा विद्युत विभाग पोल को न बदलवाकर किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा है।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत