जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। इसी प्रकार विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा दीवानी परिसर व तहसील मंझनपुर में संसद भवन, दिल्ली एवं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया एवं उपस्थित अधिवक्तागण व आमजन ने महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम उप राष्ट्रपति, मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
-------- 02
जिलाधिकारी ने पत्रकार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा बीथिका, कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ एवं पत्रकार बन्धुओं को स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पत्रकार बन्धुओं की मांग पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा किया गया। शिविर में पत्रकार बन्धुओं की ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट एवं कान की जांच आदि परीक्षण किया गया, जिसमें 05 पत्रकार बन्धुओं में हाइपरटेंशन, 03 में गैस्टिक एवं 03 में डायविटीज की बीमारी पायी गयी तथा जांचोपरान्त दवाओं का वितरण किया गया।
चिकित्साधिकारी डॉ0 मो0 अहमर एवं डॉ0 अरूण केसरवानी, आप्टोमेटिस्ट श्री नीरज जायसवाल, आयुष फर्मासिस्ट श्री संतोष कुमार एवं एल0टी0 श्री धीरेन्द्र सिंह द्वारा पत्रकार बन्धुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया गया।
03
अधिकारी सुनिश्चित करें कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायत लम्बित न होने पाये-सी0डी0ओ0
मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिंकात त्रिपाठी ने सम्राट उदयन सभागार में आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियो के साथ बैठक की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिनांक 27 नवम्बर 2021 तक सभी शिकायतां को निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने कहा कि निस्तारण आख्या को टाइप करके ही अपलोड किया जाय तथा शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता भी किया जाय। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार ने अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
04
अर्ह मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय ने जनपद के समस्त पात्र मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक प्राप्त की जायेंंगी तथा दिनांक 27.11.2021 को चतुर्थ विशेष अभियान की तिथि निर्धारित हैं, जिसमें जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबिल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियां प्राप्त करेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने मतदाताओं का पंजीकरण कराने हेतु समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं जन-सामान्य से सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट