जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ताप गृह के मुख्य अभियंता ने किया पुरूस्कृत।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अनुषा ने मनुश्री को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। वही महिलाओं के लकी डबल्स में श्रीजा सोनी रीता की टीम ने अरुणा दीपशिखा की जोड़ी को हराकर विजेता बनी। इसी तरह बालक वर्ग में उत्कर्ष ने श्रेयांश को फाइनल मुकाबले में हराया। डबल्स में आयुष शिवम की जोड़ी ने राहुल अभय की जोड़ी को हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। इसी तरह सीनियर वर्ग में पीयूष ने सचिन कोलनकर को फाइनल में हराया, वही डबल्स फाइनल में भूपेंद्र यादव हिमांशु की जोड़ी ने आयुष वर्मा श्रेयांश को हराया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ताप गृह के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है खिलाड़ियों में अनुशासन और खेल भावना का समावेश खिलाड़ी को अव्वल बनाता हैं। जिला अध्यक्ष गणेश मालवीय और सचिव रमेश भोयर ने बताया कि स्वर्गीय श्रुति सोनी स्मृति में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन व श्रम कल्याण समिति सारनी ने प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बेतूल, इटारसी, परासिया, छिंदवाड़ा, तानसी, शोभापुर, सारनी, मुलताई,आमला सहित अन्य स्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। वही पूरे टूर्नामेंट में आकाश दुबे, आकिब खान, हितेंद्र ठाकुर ने अहम भूमिका रही। श्रुति सोनी के पिता निकुंज सोनी ने बैडमिंटन के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया।