बैतूल/सरनी। कैलाश पाटील
13 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक थाना सारणी अंतर्गत वेकोलि के ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा में जन संवाद तथा शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में आसपास के ग्रामों से लगभग सैकडो ग्रामीण जन उपस्थित हुए। इस दौरान लगभग कुल 55 शिकायतों में से 30 शिकायतों का निराकरण तत्काल किया गया शेष शिकायतों का निराकरण हेतु संबंधित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया । शिविर में स्व सहायता समूह से संबंधित शिकायतों के निराकरण मोहम्मद मलिक द्वारा किराया भाड़ा बढ़ाने की शिकायत , मछली कांटा में जाल चुराने की समस्या, पति से प्रताड़ित महिला के खाना खर्चे के संबंध में, किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदक के खाते से ढाई लाख रुपए निकालने और नामांतरण करने के संबंध में रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट करने के संबंध में, हवन पूजन के नाम पर रुपए लेने के संबंध में धोखाधड़ी करने के संबंध में, ग्राम सलैया में मोटर चोरी की घटनाओं को लेकर मौके पर ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एफआईआर करने और उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सारणी को निर्देश दिए गए । पति पत्नी की तलाक की शिकायतें और दूसरे मामलों में गाली गलौज, पारिवारिक समस्याओं के निराकरण हेतु परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी को उचित निर्देश देकर प्रकरण के निराकरण हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा क्षेत्र की जनता एवं आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड पारिवारिक समस्याओं एवं सामूहिक समस्याओं की शिकायतों को लेकर शिकायत करने उनके निराकरण हेतु उचित मार्गदर्शन एवं सलाह दी गई। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान शिविर में एसडीओपी सारणी महेंद्र सिंह चौहान , थाना प्रभारी सारणी आदित्य सेन , चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उनि राकेश सरयाम, विशेष लोक अभियोजन अधिकारी शशिकांत नागले , साइबर सेल बैतूल प्रभारी उनि राजेंद्र राजवंशी , पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत शाखा प्रभारी सउनि संदीप सोनी , सउनि बलिराम पवार ,प्र. आर. राजाराम कुशवाह, थाना सारणी व चौकी पाथाखेड़ा का स्टाप उपस्थित था।