एक पेड़ ऑक्सिजन के नाम अभियान के तहत आमला में पत्रकारो को पौधे देकर किया सम्मानित।

 एक पेड़ ऑक्सिजन के नाम अभियान के तहत आमला में पत्रकारो को पौधे देकर किया सम्मानित।



बैतूल/आमला।  कैलाश पाटील


आमला में मंगलवार को एक पेड़ ऑक्सिजन के नाम अभियान के तहत पत्रकारों को अभियान संचालक हितेश निरापुरे, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सीमा अतुलकर एवं  सहयोगी टीम द्वारा पौधे देकर सम्मानित किया गया  एवम् सभी के द्वारा पौधों के देखभाल की शपथ भी ली। अभियान के संचालक हितेश निरापुरे के द्वारा बताया गया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मुलताई विधायक सुखदेव पांसे के नेतृव में पूर्व मुख्यमंत्री एवम् प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर एक पेड़ ऑक्सिजन के नाम अभियान के तहत ज्यादा ऑक्सिजन देने वाले 11000 पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया है, जिससे 10 पौधे पत्रकारो को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।